लायंस क्लब मधेपुरा को सत्र 2023-24 के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

दिनांक 17 सितम्बर को लायंस क्लब मधेपुरा को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड के साथ साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान सुपौल में स्थापना समारोह में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि और डिस्ट्रिक्ट 322E के सभी अधिकारी के द्वारा सत्र 2023 24 में किए गए रिकॉर्ड कार्यों के लिए दिया गया है। 

लायंस क्लब मधेपुरा के निवर्तमान अध्यक्ष लायन डॉक्टर आरके पप्पू और वर्तमान अध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ, वर्तमान सचिव लायन डॉक्टर संजय कुमार, लायन डॉक्टर हिमांशु कुमार, लायन डॉक्टर गोपाल कुमार, और लायन सुधाकर पांडेय ने संयुक्त रूप से सम्मान प्राप्त किया है। 

बताया गया कि पूरे बिहार में कुल 157 लायंस क्लब हैं, उसमें लायंस क्लब मधेपुरा को सबसे अव्वल नंबर वन पर बने रहने के लिए एवम सत्र 2023 24 में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 32 नए सदस्यों को जोड़ने के लिए दिया गया है। उस समय अध्यक्ष के तौर पर लायन डॉक्टर आरके पप्पू, सचिव लायन डॉक्टर संजय कुमार और कोषाध्यक्ष लायन विकास सर्राफ ने संयुक्त रूप से मिलकर लायंस क्लब मधेपुरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्लब की पहचान स्थापित किया है। कुल 186 एतिहासिक मैराथन कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। वर्तमान अध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ और चार्टड प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एस एन यादव का सहयोग और समर्थन हर वक्त मिलता रहा। 

सत्र 2023-24 में सबसे बड़ी उपलब्धि रिकॉर्ड 235 ब्लड यूनिट संग्रह, अग्नि पीड़ित महेशुआ गांव में सभी परिवार को राहत सामग्री देना, कुल 46 मेगा हेल्थ कैंप लगाना,  40 मोतियाबिन्द का मुफ्त ऑपरेशन करना, ईद और राम नवमी के अवसर पर सेवई एवम खीर का वितरण करना, जरूरतमंद को कंबल वितरित करना, रोड सुरक्षा मुहिम चलाना,  बच्चों में होने वाले कैंसर के प्रति जागरूक करना, तीन पीढ़ी के शिक्षकों को सम्मानित करना... जैसे अनेकों कार्यक्रमों को दिल से किया गया। 

इसके अलावे डायबिटीज कैम्प 46 , जिसमें करीब 8 हजार मरीजों का मुफ्त चेक अप और दवाई, मोतियाबिंद और आखों का शिविर 25, जिसमें करीब पांच हजार मरीजों का मुफ्त इलाज और मतदाता जागरूकता विशाल रैली का आयोजन शहर में, एतिहासिक क्वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम, हंगर प्रोग्राम 24, फूड पैकेट वितरण करीब 4000 लोगों के बीच व कई और बड़े कार्यक्रम किये गए. क्लब के सभी सदस्यों ने कंधे से कंधा मिलाकर सभी कार्यक्रमों को दिल से निभाया था। 

सदस्यों ने कहा कि यह सम्मान पाकर सभी सदस्यों में अपार खुशी एवम त्यौहार जैसा माहौल है। मधेपुरा के विभिन्न संगठनों के द्वारा शुभकामनाएं संदेश लगातार मिल रहा है। बिहार के भी सभी क्लब के अध्यक्षों के द्वारा शुभकामनाएं मिल रहा है। यह मधेपुरा के लिए एक गौरव का पाल है की इस जिला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा के बल पर स्थापित किया है। हम सभी को लायंस क्लब मधेपुरा पर गर्व है।

बेहतर लीडरशिप के लिए इंटरनेशनल प्रेसिडेंट द्वारा स्वहस्ताक्षरित बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड 

लायंस क्लब मधेपुरा को सत्र 2023-24 के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान लायंस क्लब मधेपुरा को सत्र 2023-24 के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.