बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में दो घायल, बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर

मुरलीगंज बिहारीगंज स्टेट हाईवे 91 रोड के कार्तिक चौक पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो व्यक्ति जख्मी हो गए । घटना गुरुवार करीब 4.30 बजे की है।   मुरलीगंज बाजार से दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर आ रहा थे. इसी क्रम में कार्तिक चौक पर विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर ने टक्कर हो गई । घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया तथा बाइक और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। 

घायलों की पहचान पूर्णियां जिला के सलखुआ जानकी नगर थानाक्षेत्र अंर्तगत रमजानी वार्ड 7 निवासी मो रसिक तथा वार्ड 8 निवासी मो आजाद के रूप में की गई ।

सीएचसी में मौजूद चिकित्सक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि मो रसिक का बाएं पैर की हड्डी टूटी हुई थी जिसे सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर किया गया है। वहीं मो आजाद की स्थिति सामान्य है।

मामले में थानाध्यक्ष मुरलीगंज अजीत कुमार ने बताया कि बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में दो व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है। क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए भेजा गया.

बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में दो घायल, बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में दो घायल, बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.