घटना की सूचना मिलने पर एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें मधेपुरा टाऊन थानाध्यक्ष विमलेंद्र कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष राधवेंद्र नारायण एवं टेक्निकल सेल के सदस्यों को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएसएल टीम के साथ पहुंचकर मृतक शशि शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में घटना में परिजन के ही शामिल होने की बात सामने आई। टीम द्वारा गहराई से छानबीन करने पर मृतक की बहन रिंकी कुमारी द्वारा अपने पति द्वारा ही भाई शशि शर्मा की गोली मारकर हत्या कर देने की बात कही गई। इसके बाद मृतक के पिता भैरोपुर वार्ड 3 निवासी अर्जून शर्मा के आवेदन पर हत्या व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी बहनोई पवन शर्मा को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार आरोपी के बांसबिट्टी में मिट्टी के अंदर से दो देशी कट्टा व एक खोखा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली गई। जिसके बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
उधर बताया गया कि घटना के पीछे का कारण आरोपी बहनोई पवन शर्मा द्वारा गांव के ही कुछ लोगों से चल रहे जमीन विवाद में अपने विरोधी पक्ष को फंसाने के लिए अपने साला की हत्या कर दी गई। इसके बाद अपनी पत्नी के उपर दबाव बनाने लगा कि वह बोले कि जमीन विवाद में दूसरे पक्ष के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन अपने भाई की हुई हत्या से आहत आरोपी की पत्नी ने पुलिस को सही जानकारी देते हुए कहा गया कि उसके पति ने ही अपने पिता के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: