आनन्-फानन में परिजनों ने उठाकर आनन् फानन् में मेडिकल कॉलेज ईलाज के लिए ले गए । जहां पर चिकित्सकों ने ईलाज शुरू ही किया। इसी दौरान अजय यादव की मौत हो गई । जिसके बाद घटना की सूचना शंकरपुर पुलिस को दिया गया। शंकरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया दिया।
इस बाबत मृतक के ससुर शम्भू यादव ने बताया कि मृतक अजय यादव की पत्नी रंजन देवी की मृत्यु छह वर्ष पूर्व ही हो गई थी । मृतक को दो पुत्री 9 ओर 7 वर्ष की है। इन बच्चियों को देखने वाला कोई नहीं है ।
इधर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बाईक सवार युवक शराब के नशे में था, जिससे वह टक्कर मार दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।

No comments: