कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फज़ल करेंगे. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार और विशिष्ठ अतिथि के रूप में कैप्टन गौतम कुमार शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.अमरनाथ चौधरी करेंगे.
बैडमिंटन प्रतियोगिता में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत और सम्बद्ध कॉलेज के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. पूरी प्रतियोगिता में कुल 15 खेल का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के बाद 14 अगस्त को अंग्रेजी, हिंदी, मैथिली, उर्दू, संस्कृत और दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लिटरेरी इवेंट का आयोजन विश्वविद्यालय के आकादमिक परिसर (उत्तरी परिसर) में होगा.
16-17 अगस्त को यू.वी.के. कॉलेज कड़ामा में टेबुल टेनिस प्रतियोगिता, 21-22 अगस्त को एम.एच.एम. कॉलेज, सोनबर्षा में शतरंज प्रतियोगिता, 28-29 अगस्त को बी.एस.एस. कॉलेज, सुपौल में खो-खो प्रतियोगिता, 5-7 सितम्बर को टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा में फुटबॉल प्रतियोगिता, 13-14 सितम्बर को के.पी. कॉलेज, मुरलीगंज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, 21 सितम्बर को रमेश झा महिला कॉलेज, सहरसा में डांस और म्यूजिक प्रतियोगिता, 24-25 सितम्बर को मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा में कबड्डी प्रतियोगिता, 28 सितम्बर को राजेन्द्र मिश्र कॉलेज, सहरसा में विजुअल आर्ट्स प्रतियोगिता, 5-8 अक्टूबर को पार्वती साइंस कॉलेज में एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 15 -17 अक्टूबर को एम.एल.टी. कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता, 24 अक्टूबर को रमेश झा महिला कॉलेज, सहरसा में थियेटरिक्स प्रतियोगिता, 12-13 नवम्बर को सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज में हॉकी प्रतियोगिता, 19-20 नवम्बर को एच.पी. एस. कॉलेज, निर्मली में रग्बी प्रतियोगिता, 27-28 नवम्बर को आदर्श कॉलेज, घैलाढ़ में कुश्ती प्रतियोगिता, 5 दिसंबर को सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज में मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, 11- 12 दिसंबर को बी.एन.एम.वी. कॉलेज, साहूगढ़ में बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता और अंतिम खेल के रूप में 17 दिसम्बर को टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा में योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
कुलपति प्रो. (डॉ) विमलेन्दु शेखर झा, अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ.अशोक कुमार और कुलसचिव डॉ. बिपिन कुमार राय ने बेहतर खेल प्रतियोगिता आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

No comments: