उद्घाटन के दौरान प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका रंजन कुमार ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में मौजूदा निजी सूक्ष्म उद्योग की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाना और क्षेत्र को संगठित करने के लिये प्रोत्साहन देना है. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद प्रसंस्करण के अंतर्गत चालीस हजार देकर समूह से जुड़े जीविका दीदियों को छोटे-छोटे व्यवसाय खुलवाकर उनके जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक लगभग 30 परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है.
जीविका जिला स्तरीय प्रखंड सलाहकार कुलदीप कुमार ने बताया कि आगे भी इस तरह का लाभ लाभुकों को चिन्हित करके दिया जाएगा. इसके लिए जीविका अग्रसर कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
इस मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक सत्य प्रकाश कुमार, सामुदायिक समन्वयक दीपक कुमार, एसजेवाई प्रखंड संसाधन सेवी ज्योति कुमारी, वकील कुमार, मनीष कुमार, गीता कुमारी, मंटू कुमार, ममता कुमारी, पुनीता कुमारी, माया देवी, मनोज यादव, ललन यादव, मसाला उद्योग के संस्थापक रामसुंदर शाह के अलावे साइकोलॉजी विकास दीदी उपस्थित थे.
No comments: