महज 12 घंटे में लूटकांड का खुलासा: लूट की राशि के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा/ महज 12 घंटे में पुलिस ने लूट की घटना का किया  खुलासा,  लूटी गयी राशि के साथ चार अपराधी गिरफ्तार । घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद ।

एसपी संदीप सिंह ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि शुक्रवार को एक बजे दिन मे शंकरपुर थाना क्षेत्र के भलूवाही पुल के पास वांसबाड़ी के निकट पहले से घात लगाकर  चार अज्ञात अपराधियो ने कलेक्शन कर लौट रहे बाइक सवार फाइनेंस कम्पनी के शाखा प्रबन्धक, पूर्णिया जिले के रामनगर मरंगा निवासी राकेश रंजन व उनके सहयोगी उप शाखा प्रबंधक बेगूसराय जिले के बखरी के उधान (राटन) निवासी अभय कुमार से 1लाख 40 हजार 800 रूपये हथियार के नोक पर लूट कर फरार हो गए ।

एसपी ने बताया कि घटना में चार अपराधी शामिल थे, अपराधी दो बाइक से घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए । घटना को लेकर शंकरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया । उन्होने कहा कि पीड़ित ने घटना में प्रयोग में लाइ गई एक बाइक के नम्बर की पहचान कर ली गई, जो काला रंग का बजाज पल्सर थी. जिसका नम्बर बी• आर •50 वाई 4732  बताया गया ।

एसपी ने बताया कि घटना को लेकर तत्काल एएसपी प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते बाइक नम्बर सहित वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया और टीम को अपराधियों की अहम जानकारी मिली. साथ ही बाइक की पहचान पर शंकरपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव मे छापामारी कर घटना मे शामिल अजय साह के पुत्र आशीष कुमार (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया । 

गिरफ्तार आशीष के निशानदेही परसा के करमिनिया वार्ड नंबर 8 से मनीचन्द्र सरदार के पुत्र सूरज सरदार (29वर्ष ) को गिरफ्तार किया गया. दोनों के निशानदेही पर भलुवाही वार्ड नंबर 8  से संजय यादव के पुत्र  (17 वर्ष) और  भलुवाही वार्ड नंबर 9 नयन कुमार के पुत्र दिलखुश (17 वर्ष) को गिरफ्तार  किया । साथ ही घटना में प्रयोग की गई बाइक बी•आर 50 वाई 4732 और लूटी गयी राशि 25 हजार 900 रूपये व चार मोबाइल बरामद किया.

उन्होने कहा कि घटना महज 12 घंटे में उद्भेदन करना पुलिस की बड़ी सफलता है।

टीम में शंकरपुर के थानाध्यक्ष रौनक कुमार, शंकरपुर के पुअनि नागेन्द्र कुमार सिंहेश्वर के पुअनि कपिलदेव यादव, देवेन्द्र ठाकुर सहित पुलिस बल शामिल थे।


महज 12 घंटे में लूटकांड का खुलासा: लूट की राशि के साथ चार अपराधी गिरफ्तार महज 12 घंटे में लूटकांड का खुलासा:  लूट की राशि के साथ चार अपराधी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 03, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.