मधेपुरा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रविवार को परमानन्दपुर थाना को कथित अपहृत के पिता परमानन्दपुर गोठ बरदाहा निवासी अमरेन्द्र यादव ने मोबाइल पर सूचना दी कि उनका 20 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार शनिवार को 6 बजे संध्या में बाजार करने निकला था जो देर शाम तक नहीं लौटा तो रोशन को आसपास खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला.
रविवार को रोशन के मोबाइल से एक फोन आया कि 10 हजार रूपया रोशन के मोबाइल पर भेजे तब रोशन से बात होगी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी प्रमेन्द्र भरती के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, परमानन्दपुर थाना के पु.अ.नि. रंजन कुमार एवं तकनीकी शाखा के पुलिस को शामिल करते हुए कार्रवाई शुरू करते हुए मोबाइल ट्रेक किया तो युवक का मोबाइल लोकेशन सहरसा के एक जगह पता चला. पुलिस ने त्वरित करवाई कर युवक को सकुशल बरामद कर लिया.
पुलिस ने बताया कि बरामद रोशन ने पूछताछ में बताया कि वह मोबाइल पर गेम खेलता था. इसी क्रम में वह शनिवार को लगभग सात हजार रूपये हार गया. हारे हुए पैसे की भरपाई के लिए अपने पिता से पैसे की मांग करने के लिए यह कहानी स्वयं रची थी.
पुलिस ने बताया कि युवक ने अपनी गलती को स्वीकार किया, पुलिस ने युवक को उनके परिजन को सौंप दिया.
(रिपोर्ट: पियुष राज/ लालेंद्र कुमार)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2024
Rating:

No comments: