नेताओं को जिताकर देख लिया, अब जनता को राजा बनाकर छोड़ेंगे: प्रशांत किशोर

मधेपुरा: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने ज़िले के दो प्रखंडों में पदयात्रा की. प्रशांत किशोर ने कहा कि बीते दस सालों में हमने जिस दल-नेता का हाथ पकड़ा उसको हारने नहीं दिया. जिसे सलाह दिया वो सब जीतकर राजा हो गए. दो साल पहले हमने उस काम को छोड़ दिया, आप पूछिएगा कि जिस काम को करके इतना नाम, पैसा और शोहरत कमाया है, वो काम छोड़कर गली-गली पैदल क्यों चल रहे हैं? पैदल इसलिए चल रहे हैं कि हमने दस साल नेताओं को जिताकर देखा, 10 सरकार बनाकर देखा कि नेताओं के जीतने से जनता की स्थिति नहीं सुधरती. आपको लगता है कि आपकी जाति का नेता जीत गया, जो जीत गया वो हेलिकॉप्टर पर गया और आपका बच्चा गाँव में ही रह गया. हमें ये अनुभव हुआ कि जिसको सलाह दें वो राजा हो जाता है तो हमने सोचा अब जनता को सलाह देंगे ताकि उनकी ज़िंदगी भी बदले और वो राजा बन जाए.

प्रशांत किशोर ने उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज के नौ गांवों में की पदयात्रा

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ज़िले के दो ब्लॉक उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज के नौ गांवों में पदयात्रा की. इस दौरान वे परिहारपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, देवेल चौक, मधुकर चक, गमैल, हथिऔंधा होते हुए मधुकर चक में रात्रि विश्राम किया. इस दौरान कई जगहों पर रुककर जन संवाद कर लोगों को वोट की ताक़त का एहसास भी दिलाया.

(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

नेताओं को जिताकर देख लिया, अब जनता को राजा बनाकर छोड़ेंगे: प्रशांत किशोर नेताओं को जिताकर देख लिया, अब जनता को राजा बनाकर छोड़ेंगे: प्रशांत किशोर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 02, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.