'बीएनएमयू में खेल का बेहतर माहौल बनाएंगे": अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ

शुक्रवार को 2024-25 सत्र के लिए अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की अंगीभूत इकाई राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा में हुआ. कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फज़ल ने किया. इसके बाद सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. 

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार और विशिष्ठ अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के अभिषद सदस्य कैप्टन गौतम कुमार ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.अमरनाथ चौधरी ने की. अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. अमरनाथ चौधरी ने कहा कि हर वर्ष की तरह आर.एम.कॉलेज, सहरसा बेहतर आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है.

उद्घाटनकर्ता और क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फज़ल ने कहा कि खिलाड़ियों की पहचान उसके अनुशासन से होती है. बिना अनुशासन के कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं बन सकता है. 

मुख्य अतिथि और क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव जैनेन्द्र कुमार ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपलोग इंटर यूनिवर्सिटी में अच्छा प्रदर्शन करें. हमलोग मिलकर बीएनएमयू में खेल का बेहतर माहौल बनाएंगे. वहीं विशिष्ठ अतिथि अभिषद सदस्य गौतम कुमार ने कहा कि मैं सीनेट में लगातार खेल के जुड़े मुद्दे को उठाता रहा हूँ. बीएनएमयू में खेल को लेकर हमसब को जागरूक होने की जरूरत है. 

अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. ललित नारायण मिश्र ने अपने सम्बोधन में बैडमिंटन खेल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बैडमिंटन खेलने के लिए खिलाडियों को प्रेरित किया. 

उद्घाटन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. किशोर नाथ झा ने किया.

बैडमिंटन प्रतियोगिता में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंगीभूत और सम्बद्ध कॉलेज दोनों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के महिला एकल में पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा की भाग्यमणि ने 21-9 से एम.एल.टी. कॉलेज की अन्नु कुमारी को, आर.एम. कॉलेज की पूजा कुमारी ने 21- 18 से रमेश झा महिला कॉलेज की निशा कुमारी को, आर.एम. कॉलेज की स्तुति कुमारी ने 21-18 से सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय के अंजन कुमारी को, आर.एम. कॉलेज की वर्षा झा ने 21-16 से रमेश झा महिला कॉलेज की सुषमा कुमारी को, टी.पी. कॉलेज की मेघा कुमारी ने 20-12 से रमेश झा महिला कॉलेज की खुशबू कुमारी को पराजित किया. वहीं सिंगल्स और डबल्स का बाकी मैच जारी था. आज प्रतियोगिता के बाकी मैच खेले जायेंगे. आज ही फाइनल भी खेला जाएगा. 

खेल के दौरान चयन समिति सदस्य डॉ. मयंक भार्गव, डॉ. कुमारी अपर्णा, खेल एवं सांस्कृतिक परिषद् के पी.टी.आई. श्री राकेश कुमार मौजूद रहे. चेयर अम्पायर की भूमिका रेवती रमन झा, मो. खुर्शीद आलम, कृष्णा और राणा साह ने निभाई. 

इस अवसर पर प्रो. पी.सी. पाठक, डॉ. वीणा कुमारी मिश्रा, डॉ. प्रतिष्ठा, डॉ. डेजी कुमारी, डॉ. कविता, डॉ. सिंधु सुमन, डॉ. शुभ्रा पाण्डेय, डॉ. पिंकी, डॉ. रामनरेश पासवान, चंद्रशेखर अधिकारी, प्रियरंजन, आर.एम. कॉलेज के क्रीड़ा सचिव अमित कुमार इत्यादि सक्रिय रहे.

'बीएनएमयू में खेल का बेहतर माहौल बनाएंगे": अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ 'बीएनएमयू में खेल का बेहतर माहौल बनाएंगे": अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 02, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.