जिला पदाधिकारी द्वारा जिलावासियों को संबोधित कर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शुभकामना दी गई तथा जिले में हुए विकास और प्रगति पर चर्चा करते हुए कार्यान्वित योजनाओं एवं विकासशील कार्यों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी कृष्णानंद यादव जी को अंग वस्त्र भेंट किया गया। साथ ही लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। मुख्य समारोह स्थल पर केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति भी दी गई।
मुख्य समारोह के पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा नयानगर महादलित टोला वार्ड नंबर 12 (सामूदायिक भवन) पंचायत मठाही में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया तथा बच्चों के बीच टॉफी एवं उपहार का वितरण किया गया।
No comments: