बीडीओ अविनाश कुमार इससे पहले जहानबाद जिला के हुलाहगंज प्रखंड में पद स्थापित थे। योगदान के बाद नए बीडीओ अविनाश कुमार ने कहा कि प्रखंड के सभी 9 पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जाएंगे। विकास कार्य में अनियमितता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विकास का कार्य समय पर होंगे ही पारदर्शिता भी लाया जाएगा। जनता के कार्य का निष्पादन सही समय पर होगा। किसी भी परिस्थिति में बिचौलियों की भूमिका बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनता को जब जरूरत पड़े तो सीधे प्रखंड कार्यालय आकर अपनी समस्या सुना सकते हैं। नए बीडीओ को योगदान के बाद जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर घैलाढ़ पंचायत के मुखिया बिमल कुमार, समिति तरुण देव्, शिक्षक राहुल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

No comments: