पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान 9 वर्षीया बालिका की डूबने से मौत

मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार वार्ड 1 में गुरुवार को पानी से भरे गड्ढे में 9 वर्षीया बालिका नहाने के दौरान पैर फिसलकर गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गयी. स्थानीय गोताखोर के सहयोग से बालिका को पानी से बाहर निकाला और आनन फानन में कुमारखंड सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बालिका को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

बताया गया कि विशनपुर बाजार वार्ड एक निवासी मो. शमशेर की 9 वर्षीया पुत्री जाहीन गांव स्थित गढ्ढे में स्नान कर रही थी. पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में जाने के कारण डूब गई. ग्रामीण गोताखोर ने बालिका को पानी से बाहर निकाला. परिजन आनन-फानन में कुमारखंड सीएचसी लेकर गये, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना कुमारखंड थानाध्यक्ष संजीव कुमार को दिया गया. थाने के एसआई दीनानाथ सिंह फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. आकांक्षा ने बताया कि सूचना मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही आपदा से मिलने वाली सहायता राशि मृतक के आश्रितों को मुहैया कराया जाएगा.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान 9 वर्षीया बालिका की डूबने से मौत पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान 9 वर्षीया बालिका की डूबने से मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 25, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.