बताया गया कि विशनपुर बाजार वार्ड एक निवासी मो. शमशेर की 9 वर्षीया पुत्री जाहीन गांव स्थित गढ्ढे में स्नान कर रही थी. पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में जाने के कारण डूब गई. ग्रामीण गोताखोर ने बालिका को पानी से बाहर निकाला. परिजन आनन-फानन में कुमारखंड सीएचसी लेकर गये, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना कुमारखंड थानाध्यक्ष संजीव कुमार को दिया गया. थाने के एसआई दीनानाथ सिंह फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. आकांक्षा ने बताया कि सूचना मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही आपदा से मिलने वाली सहायता राशि मृतक के आश्रितों को मुहैया कराया जाएगा.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 25, 2024
Rating:

No comments: