मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के सिहपुर गढ़िया पंचायत स्थित गढ़िया वार्ड 3 निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग का पैर फिसलने से बरसाती नदी में डूबने से मौत हो गई.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार स्वंय मय पुलिस फोर्स के साथ बहियार पंहुचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. मृतक के पुत्र व सिहपुर गढ़िया पंचायत के उपमुखिया मनोज कुमार यादव ने बताया कि इनके पिता मोती यादव (71वर्ष) मंगलवार को अहले सुबह 5 बजे घर से आधा किलोमीटर पूरब स्थित अपने खेत में लगे धान का फसल देखने गए थे. घर नहीं लौटने पर ग्रामीण के साथ बहियार में काफी तलाश किया, परन्तु सफलता नहीं मिली. बुधवार को सुबह में घर से आधा किलोमीटर पुरब स्थित बरसाती नदी में शव को ग्रामीणों ने देखा. सूचना मिलते ही ग्रामीणों के सहयोग से बरसाती नदी से शव को निकाला गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने के कारण मोती यादव का बरसाती नदी में डूबने से मौत हो गयी.
वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है. मृतक के पुत्र सतीश कुमार के आवेदन पर थाने में युडी केस दर्ज कर लिया गया है.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: