वहीं उन्होंने कहा कि जिसको वोट देना चाहते हैं दीजिए मगर वोट अपने बच्चों के लिए दीजिए. नेता आकर आपको कहेंगे कि वोट देश के विकास के लिए दीजिए मैं आपको ठीक इसके विपरीत बता रहा हूं वोट अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए दीजिए वोट देते समय स्वार्थी बनिए तब जाकर आपके और आपके बच्चों का बेहतर भविष्य हो पाएगा. नेता को देखकर वोट मत कीजिए. संकल्प लीजिए कि आज के बाद वोट उन लोगों को देंगे जो मेरे बच्चे के शिक्षा के बारे में, रोजगार के बारे में सोचेंगे. अब हम लोग न 4 किलो अनाज न 400रु पेंशन, न जाति धर्म करेंगे.
वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुष की भीड़ भी देखने को मिली.
श्रीनगर से पदयात्रा की शुरूआत की जो श्रीनगर ध्रुवपट्टी, घोपा, बिशनपुर, भतरंधा परमानपुर जहां स्थानीय लोगों ने प्रशांत किशोर की पदयात्रा का स्वागत बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ किया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं की भीड़ देखने को मिली.

No comments: