घैलाढ़ पहुंची जन सुराज पदयात्रा के तीसरे दिन प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति पर जाहिर की चिंता

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड में जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर का गुरुवार को घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत व भतरंधा परमानपुर में तीसरे दिन पदयात्रा किया. जहां उन्होंने पदयात्रा से पहले श्रीनगर पंचायत में एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों को बिहार की दुर्दशा के कारण पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज बिहार में गरीबी है तो जाति धर्म के नाम पर राजनीतिक कर दिनों दिन बिहार को गरीबी में धकेला जा रहा है, क्योंकि बिहार की जनता आज तक अपने वोट के अधिकार को नहीं जान सकी है. 

वहीं उन्होंने कहा कि जिसको वोट देना चाहते हैं दीजिए मगर वोट अपने बच्चों के लिए दीजिए. नेता आकर आपको कहेंगे कि वोट देश के विकास के लिए दीजिए मैं आपको ठीक इसके विपरीत बता रहा हूं वोट अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए दीजिए वोट देते समय स्वार्थी बनिए तब जाकर आपके और आपके बच्चों का बेहतर भविष्य हो पाएगा. नेता को देखकर वोट मत कीजिए. संकल्प लीजिए कि आज के बाद वोट उन लोगों को देंगे जो मेरे बच्चे के शिक्षा के बारे में, रोजगार के बारे में सोचेंगे. अब हम लोग न 4 किलो अनाज न 400रु पेंशन, न जाति धर्म करेंगे. 

वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुष की भीड़ भी देखने को मिली. 

श्रीनगर से पदयात्रा की शुरूआत की जो श्रीनगर ध्रुवपट्टी, घोपा, बिशनपुर, भतरंधा परमानपुर जहां स्थानीय लोगों ने प्रशांत किशोर की पदयात्रा का स्वागत बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ किया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं की भीड़ देखने को मिली.



घैलाढ़ पहुंची जन सुराज पदयात्रा के तीसरे दिन प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति पर जाहिर की चिंता घैलाढ़ पहुंची जन सुराज पदयात्रा के तीसरे दिन प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति पर जाहिर की चिंता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 18, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.