मधेपुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत चम्पानगर पुल के पास से दो शातिर बदमाशों को कट्टा-गोली के साथ धर दबोचा है। इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सिंहेश्वर थाना के पुलिस पदाधिकारी पुअनि राजेश कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय मधेपुरा के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में गश्ती एवं चेकिंग कर रहे थे। गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि चम्पानगर पुल के पास कुछ अपराधकर्मी जमा हुए हैं। सूचना मिलते ही वहाँ पहुँचते ही पुलिस बल को देखकर अपराधकर्मी भागने लगे। इस दौरान दो अपराधियों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जिनकी पहचान शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौरा कबीयाही निवासी संजू यादव के पुत्र अमलेश कुमार यादव और गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवा निवासी वीरेंद्र यादव के पत्र सुभाष कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने एक कट्टा, नौ गोलियाँ, दो हीरो स्पेलेंडर + बाईक और एक मोबाईल बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि पुछताछ करने पर इन्होंने बीते दिनों तरावे में एक युवक के साथ हुए गोलीकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये अमलेश कुमार का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
दो शातिर बदमाशों को कट्टा-गोली के साथ किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2024
Rating:

No comments: