लायंस क्लब ने बच्चो में नेत्र और दंत की समस्या को लेकर लगाया जागरूकता शिविर

मधेपुरा लायंस क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय आर.आर. ग्रीनफील्ड स्कूल साहुगढ़ में आंख और दंत रोग की समस्या और उसके बचाव को लेकर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. शिविर मे 200 बच्चे शामिल हुए. शिविर को शहर के प्रसिद्ध  नेत्र रोग विशेषज्ञ और दंत रोग विशेषज्ञ ने बच्चों के आंख और दांत में आने वाली विभिन्न समस्या तथा उसके निदान पर विस्तार से जानकारी दी.

इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. विवेक कुमार, डा. संजय कुमार ने बच्चों के आँखों की विभिन्न समस्याओं पर बच्चों का ध्यान आकर्षित कर उसके निदान की जानकारी दी. वहीं डेंटल सर्जन डा. गोपाल कुमार, डा. प्रवीण कुमार ने बच्चों को दांतो मे होने वाली परेशानी और उससे बचाव की कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. आयोजित शिविर में विशेषज्ञो ने स्कूल के 200 बच्चों का आंख और दांत जांच किया.

मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन मनीष कुमार, लायन डा.एस.एन. यादव लायन डा. संजय कुमार, लायन इन्द्रनील घोष, लायन डा. गोपाल कुमार, डा. विवेक कुमार, लायन डा. प्रवीण कुमार, लायन राजीव सर्राफ, स्कूल के व्यवस्थापक राकेश कुमार, आशीष सिंह सहित स्कूल के शिक्षक और सहयोगी शिविर मौजूद थे.

लायंस क्लब ने बच्चो में नेत्र और दंत की समस्या को लेकर लगाया जागरूकता शिविर लायंस क्लब ने बच्चो में नेत्र और दंत की समस्या को लेकर लगाया जागरूकता शिविर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 26, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.