घटना के बावत स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे रतवारा थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत वार्ड नंबर 8 निवासी 60 वर्षीय चंद्रदेव राम पिता ससतु राम अपने नाती सिंहार पंचायत के तिलकपुर गांव निवासी रिंकू राम के 11 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार का आधार कार्ड बनवाने आलमनगर प्रखंड परिसर स्थित आधार कार्ड सेंटर आया था. आधार कार्ड बनने में विलंब को देखते हुए प्रखंड परिसर के सामने खड़े चंद्रदेव राम एवं 11 वर्षीय अभिषेक कुमार को कुचलते हुए कार चालक गाड़ी लेकर भाग निकला.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी आनन फानन में आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. 60 वर्षीय चंद्रदेव राम की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही 60 वर्षीय चंद्रदेव राम की मौत हो गई. वहीं घटना में जख्मी अभिषेक कुमार का इलाज चल रहा है. जिसे चिकित्सकों के द्वारा खतरे से बाहर बताया गया.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण.)
Reviewed by Rakesh Singh
on
July 05, 2024
Rating:

No comments: