कुमारखंड थाना क्षेत्र के कुमारखंड रौता रोड स्थित नहर पुल के समीप से कुमारखंड थाना पुलिस ने 20 पुड़िया स्मैक के साथ चार युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कुमारखंड रौता रोड स्थित नहर पुल के पास चार-पांच लड़का बैठा हुआ है, जो स्मैक की खरीद बिक्री कर रहा है। गुप्त सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर दंडाधिकारी सह सीओ आकांक्षा के साथ नहर पुल के पास पहुंचते ही वहां पर बैठे लड़के पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के सहयोग से चारों युवक को धर दबोच लिया गया।
पकड़े गए कुमारखंड निवासी सुमित कुमार की पहने हुए जींस पैंट के पीछे पॉकेट की तलाशी के दौरान प्लास्टिक में बंधा हुआ आठ पुड़िया स्मैक जैसा पदार्थ बरामद किया गया। बरहकुरवा निवासी निलेश कुमार के पहने हुए जींस पैंट के पॉकेट से दो पुड़िया स्मैक जैसा पदार्थ बरामद किया गया। वहीं खुर्दा निवासी सागर कुमार की तलाशी के दौरान पेंट के पॉकेट से सात पुडिया स्मैक जैसा पदार्थ बरामद किया गया। जबकि खुर्दा निवासी गौतम कुमार की तलाशी लेने के दौरान कमीज के ऊपरी पॉकेट से तीन पुड़िया स्मैक जैसा पदार्थ बरामद किया गया।
सभी पुड़िया का वजन 1.65 मिलीग्राम पाया गया। उक्त सभी चारों पकड़े युवक पर धारा 8(c)/ 21(a)/ 22 एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत केस दर्ज कर चारों आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में मधेपुरा जेल भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
20 पुड़िया कथित स्मैक के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2024
Rating:
No comments: