मधेपुरा की अध्यापिका डॉ परमज्योत सिंह वेदी 'येशु ' का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज

मधेपुरा की अध्यापिका डॉ परमज्योत सिंह वेदी 'येशु ' का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज 

बताया गया कि नई दिल्ली में 15 जून 2024 को विश्व का प्रथम "छंदबद्ध भारत का संविधान" पुस्तक का हिन्दी भवन में लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ० श्याम सिंह "शशि"  विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० रमा सिंह, आज तक के एडिटर पंकज शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार शकुंतला कालरा, पूर्व न्यायाधीश डॉ० संतोष खन्ना, सुरेश सिंह प्रियदर्शी, कवि एवं पत्रकार डॉ० चेतन आनंद एवं भारत प्रमुख गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस के आलोक कुमार उपस्थित रहे।

 छंदबद्ध  संविधान अर्थात् विश्व की ऐतिहासिक अद्वितीय कृति में देश - विदेश के काव्य मनिषियों, गीतकारों के साथ डॉ परमज्योत सिंह वेदी 'येशु' के महत्वपूर्ण योगदान हेतु प्रतीक चिन्ह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया l संविधान के  इस महाग्रंथ में 2010 दोहे, रोले एवं 24 ग्रह छन्द है142 कवियों को भी सम्मानित किया गया है l

मधेपुरा की अध्यापिका डॉ परमज्योत सिंह वेदी 'येशु ' का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज मधेपुरा की अध्यापिका डॉ परमज्योत सिंह वेदी 'येशु ' का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.