लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा डायबिटीज चेकअप कैंप का आयोजन

आज लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा मधेपुरा शहर स्थित आनंद हॉस्पिटल में डायबिटीज चेकअप कैंप लगाया गया। डेढ़ सौ मरीजों का ब्लड शुगर चेकअप किया गया एवं उचित परामर्श दिया गया। 

लायंस क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर आरके पप्पू ने कहा डायबिटीज के प्रति सभी लोग जागरुक हो एवं उनकी रोकथाम के लिए प्रत्येक दिन आधा घंटा व्यायाम करें एवं खान-पान में संयम रखने की आवश्यकता है। देखा गया कि अधिक चिंतन करना डायबिटीज का प्रमुख कारण रहा है, इसीलिए हंसते एवं मुस्कुराते रहिए। 

लायंस क्लब सचिव लायन डॉक्टर संजय कुमार का कहना हुआ कि हम लोग लगातार 5 दिनों तक शहर के विभिन्न अस्पतालों में जाकर फ्री ब्लड शुगर चेकअप कैंप लगाएंगे एवं लोगों को जागरूक करेंगे। लायंस क्लब मधेपुरा के सभी सदस्यों का सहयोग हमेशा से रहा है एवं रहेगा। इस कैंप में उपस्थित लायन सदस्य, लायन मनीष सर्राफ, लायन विकास सर्राफ, लायन संजय कुमार, लायन बबलू कुमार सिंह थे ।

लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा डायबिटीज चेकअप कैंप का आयोजन लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा डायबिटीज चेकअप कैंप का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.