समिधा ग्रुप में समर स्पेशल रोबो जीनियस रोबोटिक कैंप का उद्घाटन

जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी स्थित समिधा ग्रुप परिसर में सप्ताह भर चलने वाले समर स्पेशल रोबो जीनियस रोबोटिक समर कैंप का उद्घाटन बीएनएमयू के कुलानुशासक प्रो. बी एन विवेका, के पी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जवाहर पासवान, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, वरीय पत्रकार रूपेश कुमार, समिधा ग्रुप के संरक्षक संतोष झा, युवा वैज्ञानिक आनंद विजय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

अपने उद्घाटन संबोधन में कुलानुशासक प्रो. बी एन विवेका ने कहा कि शिक्षा समाज की सबसे बड़ी पूंजी है जिसका आज हासिये पर होना सर्वाधिक दुखद पहलू है. शिक्षा में विज्ञान का अहम योगदान है. विज्ञान विकास की धुरी और जिज्ञासा का आधार है. सप्ताह भर चलने वाला यह आयोजन स्थानीय छात्र, युवाओं की जिज्ञासा को शांत करने वाला साबित होगा यही कामना है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में बेहतर भविष्य के लिए ऐसे आयोजनों की बड़ी जरूरत है. मुख्य अतिथि के पी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जवाहर पासवान ने कहा कि शिक्षा हमेशा से बेशकीमती रही है इसको जितना हो बढ़ावा देना चाहिए. किसी भी समाज और राष्ट्र के विकास में यह केंद्र बिंदु है. 

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आज के दौर में ऐसे वर्कशॉप की बड़ी जरूरत है. इससे बच्चों की वैज्ञानिक सोच को उड़ान मिलेगी जो विकास को गति देगा. इस क्षेत्र में निरंतर प्रयास कर रहे युवा वैज्ञानिक आनंद विजय की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि भविष्य की यह बड़ी संभावना है. वरीय पत्रकार रूपेश कुमार ने वर्कशॉप आयोजन के संबंध में कहा कि यह मधेपुरा में पहली दफा आयोजित हो रही है. निकट भविष्य में इसमें बड़ी संभावनाएं हैं. 

समिधा ग्रुप के संरक्षक संतोष झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समिधा ग्रुप के प्रति सबों का स्नेह ही निरंतर विकास का आधार है. उद्घाटन सत्र के बाद युवा वैज्ञानिक और वर्कशॉप के मुख्य ट्रेनर आनंद विजय ने छोटी छोटी गतिविधियों द्वारा बच्चों को अलग अलग प्रोजेक्ट की जानकारी दी.

कार्यक्रम का संचालन युवा वक्ता हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया. इस मौके पर समिधा ग्रुप की संचालिका सबिता झा, कोऑर्डिनेटर-अंशु राज, L.f-संतोष कुमार, सोनू, वैभव, राजिया प्रवीण, साक्षी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

समिधा ग्रुप में समर स्पेशल रोबो जीनियस रोबोटिक कैंप का उद्घाटन समिधा ग्रुप में समर स्पेशल रोबो जीनियस रोबोटिक कैंप का उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 26, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.