मिली जानकारी के अनुसार ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि चाय दुकान पर एक युवक काफी देर से संदिग्ध अवस्था में टहल रहा है. इस सूचना के बाद ओपी अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस के वाहन को देखते ही युवक मौका देखकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर भाग रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक के कब्जे से पुलिस ने एक देसी लोडेड कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपित ओपी क्षेत्र के कमलपुर गांव वार्ड नंबर 3 निवासी विनोद कुमार विकास का पुत्र 19 वर्षीय रंजीत कुमार बताया जाता है. शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक को शुक्रवार को जेल भेज दिया जाएगा.

No comments: