मधेपुरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र की अध्यक्षता में शपथ कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने नशीली दवाओं के दुरूपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर शपथ ली कि वे कभी भी नशीली उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी नशीली दवाओं के दुरूपयोग व अन्य नशीली उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे. साथ ही वे कार्यालय परिसर को नशा मुक्त रखेंगे और अपने सहयोगियों को भी प्रेरित करेंगे.
मौके पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव योगेश मिश्र व न्यायालयकर्मी उपस्थित थे.
(वि. सं.)

No comments: