.jpeg)
लायंस क्लब मधेपुरा के वर्तमान अध्यक्ष ,लायन डॉक्टर आर.के. पप्पू ने कहा कि हमने अपना काम सेवा भावना एवं पूरी ईमानदारी से किया, जिसमें हमारे सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा एवं मधेपुरा के जनता का भरपूर प्यार मिला. मैं इनको जिंदगी भर नहीं भूलूंगा.
लायंस क्लब मधेपुरा सचिव, लायन डॉक्टर संजय कुमार ने अपने अध्यक्ष का साथ बखूबी निभाया एवं समाज में एक मिसाल कायम किया कि एक साथ मिलकर काम करने से इतिहास रचा जा सकता है. बिहार के कुल 154 क्लब में लायंस क्लब मधेपुरा का नाम सबसे आगे, लायन डॉक्टर आर.के. पप्पू के नेतृत्व में किया गया है. आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब सिंहेश्वर के सदस्यों का सहयोग एवं मधेपुरा गौशाला स्थित पृथ्वीराज यदुवंशी के लाइब्रेरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. ज्यादा से ज्यादा रक्तदाता इनके द्वारा दिया गया एवं सहयोग मिला. विगत 1 साल में जो लायंस क्लब मधेपुरा ने सेवा का भावना पूरे देश में स्थापित किया है. वह अनुकरणीय है एवं बहुत सा संस्था के लिए उदाहरण बन गया है. मधेपुरा के आम जनता हमेशा लायन डॉक्टर आर.के. पप्पू के अध्यक्षता में किए गए कार्यों का याद रखेगा एवं हमेशा उनको प्यार मिलता रहेगा.
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ, लायन बबलू कुमार सिंह, लायन सुमन कुमार लायन, सुधाकर पांडे, लायन प्रीति यादव, लायन संजय कुमार, लायन राजीव कुमार रंजन, लायन डॉक्टर फूल कुमार, लायंस क्लब सिंघेश्वर के अध्यक्ष डॉ सुधाकर, लायन डॉक्टर अंजनी कुमार, लायन संजीव भगत, लायन अमित कुमार, लायन राकेश कुमार एवं सदर अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
.jpeg)
No comments: