लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल ने 117 यूनिट रक्तदान कर बनाया रिकार्ड

लायंस क्लब ऑफ मधेपुरा रॉयल ने 117 यूनिट रक्तदान कराने का रिकार्ड बना दिया. रविवार को लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल और प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन मधेपुरा के संयुक्त प्रयास से शनिवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया.

गौशाला परिसर स्थित दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैम्प में रक्त दान के लिए रक्तवीरों की भीड़ उमड़ पड़ी. जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल मधेपुरा और लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज सहरसा से आयी ब्लड बैंक की टीम ने तत्परता से रक्त संग्रह किया.

इस मौके पर लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल के अध्यक्ष लायन किशोर कुमार ने पूरी जानकारी देते हुए कहा कि सब जानते हैं कि रक्तदान महादान है, इसके बावजूद लोगों में रक्त दान को लेकर जागरूकता का अभाव है लेकिन अब लोग सजग हो रहे हैं. यही कारण है कि आज इस ब्लड डोनेशन कैम्प में इतनी बड़ी संख्या में रक्त दान हो पाया है.

लायंस क्लब के सचिव लायन रूपेश कुमार और कोषाध्यक्ष लायन कुंदन कुमार ने कहा कि एक दिन बाद डॉक्टर्स डे है. इसकी पूर्व संध्या पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त का उपयोग थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए किया जाएगा. इसके बारे में जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रक्त अधिकोष प्रभारी डॉ अंजनी ने जानकारी दी कि मधेपुरा जिला में अब तक 45 बच्चे थैलीसीमिया से पीड़ित पाए गए हैं. इस बीमारी में बच्चों में जन्मजात रक्त की कमी रहती है. उन्हें प्रत्येक माह एक या दो बार खून चढ़ाना पड़ता है, तभी उनकी जिंदगी बची रहती है. अगर रक्तदान न हो या कम हो तो उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी. आज जैसा मेगा कैम्प हर तीन महीने में किया जाना चाहिए. 

इस कैम्प के दौरान जोनल चेयर पर्सन चंद्रशेखर कुमार, लायंस क्लब मधेपुरा के भावी अध्यक्ष मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष लायन इंद्रनील घोष, लायन ओमप्रकाश श्रीवास्तव की महती उपस्थिति रही. वहीं रक्तदान का आरंभ अध्यक्ष लायन किशोर कुमार ने अपना रक्त दान कर किया. इसके बाद लायन कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष लायन सुनील कुमार, लायन डॉ नीरज, लायन निक्कू नीरज और लायन शाहिद जमाल ने भी अपना रक्त दिया.

इसके बाद कबड्डी संघ मधेपुरा के पूर्व सचिव अरुण कुमार के नेतृत्व में लगभग 40 खिलाड़ियों ने अपना रक्तदान दिया एवं प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन बिहारीगंज इकाई, घैलाढ़, गम्हरिया, सिंघेश्वर, मधेपुरा, ग्वालपाड़ा, आलमनगर, उदाकिशुनगंज, कुमारखंड, मुरलीगंज एवं अन्य प्रखंड से जैसे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग जज्बात और जुनून से भरे थे. यही कारण रहा कि यह संख्या 117 पर पहुंच कर ही रुकी.

लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल ने 117 यूनिट रक्तदान कर बनाया रिकार्ड लायंस क्लब मधेपुरा रॉयल ने 117 यूनिट रक्तदान कर बनाया रिकार्ड Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 30, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.