उपाध्यक्ष श्री आनंद ने कहा कि मधेपुरा में खिलाड़ियो के लिए सुविधाओं की कमी नहीं है, आपको इसे संजो कर रखना है. खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। प्रतियोगिता प्रभारी श्री अरुण कुमार के नेतृत्व में आयोजित चयन प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया।
प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि 40 खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. चयनित खिलाड़ी जुलाई माह में आयोजित बिहार कबड्डी लीग में भाग लेंगे. बहुत जल्दी लीग प्रतियोगिता की तिथि की घोषणा की जायेगी । प्रतियोगिता में 17 से 22 वर्ष की उम्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल में मधेपुरा,सहरसा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया,अररिया एव किशनगंज के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
चयन प्रतियोगिता में मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार,संयुक्त सचिव गौरीशंकर कुमार,रेफरी बोर्ड चेयरमैन गुलशन कुमार सोरभ कुमार एवं निक्कू नीरज उपस्थित थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 30, 2024
Rating:

No comments: