सहरसा पूर्णिया एन एच 107 पर देर रात 9:30 सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की हुई मौत हो गई. दुर्घटना स्थल मुरलीगंज मधेपुरा के बीच में एन एच 107 चांदनी चौक और जीतापुर के बीच चाप के पास अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जिसका नंबर बी 43 एम 4480) के पास मृत अवस्था में पाए गए उक्त युवक की पहचान जितेंद्र कुमार राम, पिता नाथो राम, घर चकमका, थाना सिमरी बख्तियारपुर वलवा, जिला सहरसा के रूप में की गई. देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर भर्राही थाना अध्यक्ष मनोज कुमार एवं एस आई अर्जुन कुमार ओझा के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सबको अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि युवक घर से ससुराल के लिए निकला था.
वही मामले में थानाध्यक्ष भर्राही मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है दुर्घटना में के विषय में अब तक परिजनों द्वारा आवेदन और अप्राप्त है.
No comments: