मधेपुरा जिले के अरार ओपी क्षेत्र में स्कार्पियो सवार को अपराधियों ने देर रात गोली मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज सिंहेश्वर में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार आलमनगर के ईटहरी पंचायत के ओछी वार्ड नंबर 10 निवासी रामाकांत चौधरी अपने मित्र गंगापुर वार्ड नंबर 2 निवासी नागेश्वर प्रसाद सिंह के साथ पसराहा से अपने घर गंगापुर जा रहे थे. अरार से पहले बेलदौर वाली सड़क पर दूरी बना कर अपराधी घात लगाए बैठे थे. स्कार्पियो को देख पहले रूकने बोला और नहीं रूकने पर डंडा चला कर स्कार्पियो के आगे का शीशा तोड़ दिया. उसके आगे वाला गोली चला दिया जो रामाकांत चौधरी के कान को छूते हुए गले को छिलते हुए निकल गया.
घटना की जानकारी फारी को देते हुए आलमनगर अस्पताल में इलाज के बाद हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया गया. आलमनगर थाना को जानकारी देते हुए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहाँ चिकित्सकों द्वारा इलाज चल रहा है. इस बावत जेएनकेटी के चिकित्सक डा. प्रिय रंजन भास्कर ने मरीज को खतरे से बाहर बताया है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 16, 2024
Rating:


No comments: