विद्यालय संचालिका चंद्रिका यादव ने बताया कि मैथ ओलंपियाड में विभिन्न वर्गों से अंकित, आदित्य आजाद, तेजश्वी कुमार, रेहान महेशन, आदित्य कुमार, मानवी, यश राज, श्रृष्टि, संजली, देवांशी, माही, आयुष, रुद्रांश, दिव्यांशु, उमंग, उज्ज्वल, तेज, सत्यम, नवनीत, हर्षित राज, शांतनु, प्राची प्रीतम, आराध्या, अनपूर्णा, नयशा, रेशमा, प्रणव, मनिभूषण और साइंस ओलंपियाड में दिव्यांशु, उमंग, रिया, श्रेयेशी, राशि, आदित्य टुड्डू, प्रज्ञान, अनन्या, दिव्यांका, हर्षित, अक्षय आरव, मन्नू, आदित्य राज, देवराज, विकास, राजदीप वंश ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था. जिन्हें संबंधित मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. वहीं शेष भाग लेने वाले छात्रों को सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.
इस मौके पर अपने संबोधन में चंद्रिका यादव ने कहा कि प्रतियोगिता प्रतिभाओं को आंकने का सुअवसर देती है. सफलता और असफलता आती जाती रहती है. बच्चों को हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए. ऐसी प्रतियोगिता बच्चों के मानसिक विकास को भी बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि माया विद्या निकेतन सदैव ऐसे आयोजनों को तत्पर रहा है.

No comments: