जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जोगबनी चौक पर एक होंडा एसपी साइन 125 सीसी मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी गोली, पिस्टल, कोरोक्स के साथ टोका की ओर आ रहा है, जो किसी घटना को अंजाम देने वाला है. टोक सिहपुर वार्ड नंबर 06 की तरफ जाने वाली मोड़ के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे एक होंडा एसपी साइन 125 सीसी मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे. जिसकी तलाशी लेने पर विवेक यादव उर्फ हीरो यादव के कमर से एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं दूसरे अपराधी मुकेश कुमार से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. वहीं तीसरे अपराधी आशिष कुमार के पाकेट से एक चाकू बरामद करते हुए मोटरसाइकिल की डिक्की से 13 पीस कोरेक्स बरामद किया. जिसके बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया.

No comments: