मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड में बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष बिक्रम सिंह के नेतृत्व में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में सभी एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान होली मिलन समारोह में लोगों ने लजीज पुए, दही बड़ा आदि व्यंजन के लुत्फ उठाये.
अध्यक्ष डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि यह आयोजन कर राजपूत समाज को एक जगह लाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि जो उनकी विचारधारा है वह बीजेपी की भी विचारधारा है. उन्होंने कहा कि अबकी बार बीजेपी 400 पार. उन्होंने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन पर शोक जताया. प्रदेश महासचिव ने कहा कि यह होली उन सब की संस्कृति, परंपरा है. जिसे हर वर्ष वे सब उत्साह से मनाते हैं. उन्होंने कहा कि जनता की नजर में जो देशहित की बात करता हो, देश के लिए सोचता हो, जो देश के बारे में सोचता है जनता उसके साथ रहेगी.

No comments: