112 दीप प्रज्ज्वलित कर प्रांगण रंगमंच ने मनाया बिहार दिवस

बिहार के 112वे स्थापना दिवस पर प्रांगण रंगमंच द्वारा शहर के बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। प्रांगण रंगमंच के सदस्यों ने गौतम बुद्ध की तस्वीर के साथ बिहार का मानचित्र बनाकर 112 दीप जलाया। 

सदस्यों ने बिहार की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति का बखान करते हुए कहा कि बिहार ने पूरी दुनिया को नई दिशा दी है। विश्व में सबसे पहले बिहार में ही लोकतंत्र की स्थापना हुई। 

पूर्व अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार ने कहा कि देश में अभी लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। इसमें सभी मतदाता निष्पक्ष होकर अपने वोट का प्रयोग कर बिहार की ऐतिहासिकता को और सशक्त करें। 

मौके पर मुख्य संरक्षक प्रो. प्रदीप कुमार झा, डॉ. संजय कुमार परमार, मुरारी सिंह, दिलखुश, अमित आनंद, आशीष सत्यार्थी,  अक्षय कुमार, बबलू कुमार, काजल सहित अन्य मौजूद थे।

112 दीप प्रज्ज्वलित कर प्रांगण रंगमंच ने मनाया बिहार दिवस 112 दीप प्रज्ज्वलित कर प्रांगण रंगमंच ने मनाया बिहार दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 23, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.