मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को यश कृष एचपी गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी के गैस गाड़ी चालक से अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर 44 हजार रुपये की लूट की.
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक सुक्सेन महतो ने बताया कि अपने क्षेत्र से गैस वितरण कर एजेंसी 4 बजे वापस आ रहे थे। इसी दौरान लुटियाही बैजनाथपुर मुख्य सड़क परवाह गांव के समीप लाल कलर के आपाचे मोटरसाइकिल पर दो अपराधी हथियार दिखाकर गाड़ी रुकवाया और गाली देते हुए रुपये का बैग लेकर तरावे की और फरार हो गए। जिस बात की सूचना फोन पर गम्हरिया थाना को दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने लगे। थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मामले की जांच की जा रही है।
गैस वितरक गाड़ी से ₹44 हजार की लूट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 22, 2024
Rating:

No comments: