राम जानकी ठाकुरबाड़ी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई शोभायात्रा

राम जानकी ठाकुरबाड़ी गोसाई टोल मुरलीगंज में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर बुधवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में शहर वासियों ने हिस्सा लिया। 

शोभायात्रा राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ परिसर से प्रारंभ होकर शहर के कोसी कॉलोनी,  गौशाला चौक, काशीपुर चौक, मस्जिद चौक, हरिद्वार चौक, गोल बाजार, हाट बाजार मेन रोड होते हुए मिडिल चौक, दुर्गा स्थान चौक, सिनेमा चौक का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान महा भोग प्रसाद का भी आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। 

प्राण प्रतिष्ठा के बारे में जानकारी देते हुए ठाकुरबारी मठ के संत ने बताया कि ठाकुरबारी मंदिर में श्री राम जानकी और श्री लक्ष्मण के साथ हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा आयोजन किया गया है. इस आयोजन का समापन शुक्रवार को हवन के साथ संपन्न किया जाएगा.

 शोभा यात्रा के दौरान शहर के कई जनप्रतिनिधि, व्यवसायी के साथ स्थानीय महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला तो वहीं जय श्री राम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान रहा ।

राम जानकी ठाकुरबाड़ी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई शोभायात्रा राम जानकी ठाकुरबाड़ी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई शोभायात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 17, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.