मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गैस एजेंसी के पास स्थित पूर्णिया विकास ग्रामीण निधि लिमिटेड के कलेक्शन कमी के साथ सोमवार शाम लूट की घटना हुई. मामले में आवेदन देने के दौरान जानकारी देते हुए राजेश कुमार सिंह (उम्र 40 वर्ष), पिता रतन प्रसाद सिंह, घर कपासिया, वार्ड नंबर 11, थाना-सौर बाजार, जिला सहरसा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 8 तारीख को मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पोखरा में दुकानदार से पैसा कलेक्शन कर वापस आने के दौरान शाम 5:30 से 6:00 के बीच वह वापस मुरलीगंज आ रहे थे. इसी क्रम में एक्मा पुल के पास लाल रंग की बिना नंबर की मोटरसाइकिल से अपराधियों ने ओवरटेक करके रुकवा कर कलेक्शन वाला पैसा करीब 23 हजार रुपया, मेरा आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनर बुक ,एटीएम, और रेडमी 9a मोबाइल जिसका नंबर 8757609321 लेकर भाग गए. उन अपराधियों को हम पहचान नहीं सके, हमने थाने में आवेदन दिया है.
पूर्णिया विकास ग्रामीण निधि लिमिटेड के कलेक्शन कर्मी के साथ लूट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 09, 2024
Rating:

No comments: