मकर संक्रांति पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

मकर संक्रांति के अवसर पर धबौली गांव के संस्कृत मध्य विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मुफ्त जांच, परामर्श और दवा वितरण किया गया.

मधेपुरा स्थित सृजन मेमोरियल हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ श्रृंगी शिवम द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श के साथ मुफ्त दवा दिया गया. कड़ी सर्दी के बावजूद शिविर में लगभग दो सौ मरीजों को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई गई.


डॉ शिवम ने बताया कि मकड़ संक्रांति के अवसर पर हरेक सनातनी द्वारा परोपकार और सेवा दान करने की हमारी परंपरा है. धबौली, कहरा आदि आसपास के गांव के वंचित वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराकर  हमलोग गौरवान्वित होते हैं. 

इस अवसर पर उमाकांत भारती, सुमित कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार आदि ने भी अपना सहयोग दिया.

मकर संक्रांति पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित मकर संक्रांति पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 14, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.