मृतक के छोटे भाई मो. जुबैर आलम ने बताया कि मो. सराजुल गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे घर से निकला था. देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. सुबह में जब कुछ लोग खेत की ओर गए तो घर से करीब एक किलोमीटर दूर आम के बागान में पेड़ से शव लटका हुआ मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ग्वालपाड़ा थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.
चचेरे भाई मो. खाजा आलम ने बताया कि घटनास्थल से करीब 10 मीटर दूर मृतक का चप्पल और गमछी रखा हुआ था. उन्होंने कहा कि इससे लग रहा है कि किसी ने इसकी हत्या कर शव को आम के पेड़ पर लटका दिया.
वहीं ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 22, 2023
Rating:


No comments: