मधेपुरा ने निकाली श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या अक्षत कलश यात्रा

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजीत अक्षत कलश को लेकर मधेपुरा रेलवे स्टेशन कैंपस से दिन के 1 बजे श्री राम जानकी की झांकी के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसे मुख्य बाजार होते हुए पूरे शहर भ्रमण के बाद बड़ी दुर्गा मंदिर मधेपुरा में समापन किया गया.

बताया गया कि विश्व हिन्दू परिषद मधेपुरा ने आज 30 दिसंबर को दोपहर के 1 बजे स्थानीय मधेपुरा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर से नगर भ्रमण हेतु अक्षतकलश यात्रा निकालकर जनजागरण किया एवं उक्त अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आगामी तैयारी को लेकर जानकारी भी दी. 1 जनवरी से 15


जनवरी के बीच अक्षत व निमंत्रण पत्र लेकर कार्यकर्ता हर वार्ड के हर गली हर घर तक जाएंगे। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मधेपुरा नगर को भगवा ध्वज से सजाया जायेगा. लोगों से उस दिन अपने अपने घरों में तथा आस पास के सभी मंदिरों में दीप जलाने एवं पूजा पाठ हेतु आग्रह किया जायेगा । सभी धार्मिक स्थलों पर भजन कीर्तन का आयोजन हो ऐसा सभी मंदिर कमेटी के लोगों से मिलकर आग्रह किया जायेगा. 

शोभा यात्रा की झांकी में राम जानकी के रूप में रौनक जी, रौशनी जी, नीरज जी एवं चित्रांस जी थे जिनकी व्यवस्था प्रांगण रंगमंच पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट मधेपुरा के द्वारा करवायी गई थी एवं कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं के अलावे मुख्य रूप से इंदूशेखर सिंह, रूपेश रंजन, अतुल प्रकाश, विक्की विनायक, सौरव कुमार, राजू सनातन, प्रीतम कमाल, जैनेंद्र जी, मोल सिंह, दिलीप जी, ललन जी एवं सैकड़ों युवा मौजूद रहे.

मधेपुरा ने निकाली श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या अक्षत कलश यात्रा मधेपुरा ने निकाली श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या अक्षत कलश यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 30, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.