प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम का आयोजन मध्य विद्यालय बिहारीगंज के मैदान पर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके अलावे विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत-गान तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमें ज. झंवर कन्या उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तारा देवी, म्यूजिक टीचर सरिता कुमारी के निर्देशन में अंकिता कुमारी, शिवानी, अनिशा, अदिति, शिवानी, बबली, आदित, अन्नू, अंकिता, सपना, अंशु, शिवानी, श्वेता, दीक्षा, सोनाली, राखी, वंदना आदि बच्चियों ने शानदार प्रस्तुति दी.  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर ठाकुर ने बताया कि पदाधिकारियों ने आपके साथ मिलकर काम किया इसलिए आज इनका सम्मान खुलकर बिहारीगंज की धरती पर किया गया. अच्छे काम करनेवालों की सर्वत्र पूजा होती है.

सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद निराला ने कहा कि विदाई समारोह का क्षण खुशी के साथ-साथ गमगीन भी होता है. फिर भी मैं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से यह शपथ लेना चाहता हूं कि आप कम से कम एक गरीब बच्चों को गोद अवश्य लें, ताकि उसके पढ़ाई का सारा खर्चा आप वहन कर उसे मुकाम तक पहुंचा सके, तभी मैं यह समझूंगा कि बिहारीगंज से सेवानिवृत्त होना सफल रहा. बिहारीगंज के वर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मधेपुरा मिथिलेश कुमार ने कहा कि शिक्षक बनना बहुत ही अच्छा कार्य है. शिक्षा का दान करना भी बड़ी बात है. इससे बड़ा कोई दान नहीं होता. उन्होंने पूर्व बीओ जनार्दन प्रसाद निराला के कर्तव्य तथा शिक्षा व्यवस्था को अच्छे तरीक़े से चलाने की उन्होंने प्रशंसा की.

वहीं पूर्व प्राचार्य अखिलेश वर्मा ने कहा कि एक निश्चित समय के लिए सरकारी सेवा के लिए व्यक्ति आते हैं और फिर विदाई का समय आता है. कार्यक्रम को ग्वालपाड़ा, मुरलीगंज, गम्हरिया प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी क्रमश: विभा देवी, रामगुलाम गुप्ता, नवल किशोर सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय जायसवाल, अखिलेश कुमार के द्वारा किया गया. 

कार्यक्रम के मौके पर पूर्व बीआरपी शिवराज राणा, संजय कुमार साह, मोतीलाल मंडल, प्रेमशंकर कुमार, दुलारे खान, ललटू यादव, अमन सिंह, प्रभाष चन्द्र भाष्कर, राजेश सिंह, राजीव नयन गुप्ता, सुरेश पासवान, योगेश्वर नायक समेत अन्य मौजूद रहे.

(रिपोर्ट: रानी देवी)

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 05, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.