स्व• मीना देवी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. निधन की सुनते विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, वार्ड पार्षद, समाजसेवी सहित सैंकड़ों महिला पुरूष ने उनके निवास पर पहुंच कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल, अ•भा•म• वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद हर्ष, मनीष कुमार गुप्ता, अशोक कुमार साह, राम जन्म साह, अधिवक्ता अजय कुमार पोद्दार, गिरीश साह, गणेश गुप्ता, गुलशन, मुकुल वर्मा, नरेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजय कुमार जयसवाल, जय कुमार साह, रवि कुमार साह, सीताराम यादव, मकसूदन साह, भवेश कुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने संवेदना व्यक्त करते कहा कि स्व• देवी काफी लोकप्रिय, समाज सेवा मे अग्रणी रही हैं.
मीना देवी कुशल समाजसेवी थीं - मंत्री
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो• चन्द्रशेखर गुरुवार की शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हरिश्चंद्र साह उर्फ सेठ जी के निवास पर पहुंच दिवगत स्व• मीना देवी को श्रद्धासुमन अर्पित किया और स्व• देवी को मृदुभाषी व कुशल समाजसेवी कहा । उनके निधन से खासकर महिलाओ ने एक नेक सहयोगी को खो दिया जिसकी भरपाई सम्भव नहीं है।
स्व• मीना देवी का गुरूवार को मनहारी गंगा घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया । इसके पूर्व उनके पैतृक निवास से शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा मे सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो • चन्द्रशेखर, मनीष सर्राफ, सुनील सर्राफ, पलटू सर्राफ, अमित सर्राफ, विकास सर्राफ, रमण सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद विनिता भारती, पंकज यादव, सीताराम साह, प्रदीप कुमार झा, दिनेश यादव, विरेन्द्र साह, सुबोध साह, राजेश साह, जय कुमार साह, यदुनंदन स्वर्णकार, विनोद साह, विपिन गुप्ता, जवाहर साह, हरि साह, सुनील कुमार, नंदू साह सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए ।

No comments: