आलमनगर थाना अध्यक्ष रविश रंजन ने बताया कि आलमनगर थाना क्षेत्र के कारु बाबा स्थान पर अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई. इस बावत आलमनगर थाना में उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बीडी़ अठगामा निवासी कुशेश्वर मंडल पिता सुन्दर मंडल ने दिए आवेदन में बताया है कि उसकी पहली शादी आलमनगर के फटोरिया में हुई थी, परन्तु अवैध संबध के कारण उसकी पहली पत्नी बीडी़ रणपाल निवासी धर्मेंद्र यादव के साथ रहने लगी. रविवार की शाम मैं अपने बच्चों से मिलने फटोरिया आया एवं वापस घर जा रहा था कि कारु बाबा स्थान के समीप पिन्टु कुमार यादव, पिता जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव, पिता सहदेव यादव, बीडी़ रणपाल निवासी एवं विनोद यादव कल्याण पट्टी निवासी ने जान से मारने की नीयत से मेरे उपर तलवार चला दिया. पिन्टु यादव ने गोली चला दिया.
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो सभी अपराधी भागने लगे, जिसमें लोगों द्वारा पिन्टु यादव को हथियार के साथ पकड़ लिया एवं पुलिस के हवाले कर दिया. इस सम्बन्ध में आलमनगर थाना अध्यक्ष रविश रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, पिन्टु यादव को एक देसी कट्टा एवं चार गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है एवं शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: