इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि आलमनगर थाना अध्यक्ष रविश रंजन को गुप्त सूचना मिली कि आलमनगर थाना क्षेत्र के करुणावासा स्थित एक गैरेज में कुछ अपराधी हथियार के साथ अपराध को अंजाम देने जमा हैं.
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रविश रंजन पुलिस पदाधिकारी मनोज पासवान प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी सूरज कुमार भारती, रघुनंदन राघव पुलिस बल के साथ उक्त गैराज पर छापामारी की जहां से दो युवक आलमनगर करुणावासा निवासी मिशन कुमार पिता परमानंद सिंह एवं बेलदोर थाना क्षेत्र के सिकन्दर पुर निवासी टुना कुमार पिता सुलेंन्द सिंह को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

No comments: