आज "मेरी माटी मेरा देश मेरा अभियान" कार्यक्रम के तहत होली क्रॉस स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे काव्य वाचन, भाषण, चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें राजेश्वरी, दिव्या ने कविता वाचन किया. वहीं कई छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह की पेंटिंग्स बनाई.
इस अवसर पर प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी एवं उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने वीरों को हमेशा याद करें और अपनी मिट्टी में उनकी जो कुर्बानियां हैं, उसको महसूस करें.
इस अवसर पर वरीय शिक्षक राजीव कुमार सिंह ने भी देश के लिए बलिदान हुए शहीदों के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को बताया एवं सभी छात्र-छात्राओं ने "मेरी माटी मेरा देश मेरा अभियान" में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
"मेरी माटी मेरा देश मेरा अभियान" कार्यक्रम के तहत होली क्रॉस स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 30, 2023
Rating:
No comments: