जहां विधान पार्षद सह नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. साथ ही मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज देश में बहुत बड़ा यज्ञ हो रहा है, हवन हो रहा है. सवाल है बीजेपी क्या चाहती है, बीजेपी वही चाहती है जो देश की जनता और बिहार की जनता चाह रही है. आज सबसे ज्यादा पूरे दुनियां में जो लोकप्रिय हैं और देश के हीं नहीं बल्कि धर्म की रक्षक हैं और गरीबों के मसीहा है वही होंगे इस देश प्रधानमंत्री. उन्होंने कहा कि हां लेकिन बिहार के जनता की अहम भूमिका हो ताकि बिहार से 40 के 40 सीट मिल सके. यहां के जनता के माथे में बात आ चुकी है हम यहां से 40 के 40 सीट जीता कर भेजेंगे और बिहार में भी भाजपा की सरकार होगी, यह तय है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 10, 2023
Rating:


No comments: