बता दें कि जहां मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र समेत पूरे जिला मुख्यालय में हुई दो घंटे की बारिश ने शहर की सूरत बिगड़ कर रख दी है तो वहीं मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया है. जिससे मरीजों को हो रही है भारी परेशानी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के आसपास घुटने भर पानी जमा हो गया है. जिसके बाद वहां मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जलजमाव की स्थिति को देखते हुए पानी निकालने के लिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटर पंप के सहारे पानी निकासी का व्यवस्था किया जा रहा है.
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक नवनीत चंद्रा ने बताया कि अत्यधिक बारिश और सड़क ऊंची होने के कारण अस्पताल परिसर में हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है लेकिन मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी निकाला जा रहा है.

No comments: