मौत के बाद परिजनों ने जेल अधीक्षक पर लगाया गंभीर आरोप, कहा कि जेल में जेलर के द्वारा पीट पीट कर हत्या की गई है और बाद में गुनाह छिपाने के लिए जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर पिटाई के कई जख्म साफ साफ दिख रहे हैं.
वहीं जेल अधीक्षक अमर शक्ति कुमार की माने तो कैदी की अचानक तबियत बिगड़ गई थी जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन आज इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने अपने ऊपर लगे गंभीर आरोप के मद्देनजर बताया कि बहरहाल मेडिकल टीम गठित की गई है. पोस्टमार्टम के बाद खुद सत्यता का खुलासा हो जाएगा. जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई अवश्य होगी. हालांकि मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि इस मामले में जो भी लोग दोषी होंगे उन पर भी होगी कार्रवाई.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 10, 2023
Rating:


No comments: