मुरलीगंज अंचल प्रशासन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी पंचायत में कुल 31 लाभार्थियों को 2 डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा दिया गया. जानकारी देते हुए राजस्व अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बिहार सरकार की योजना अभियान बसेरा के तहत दिग्घी स्थित पंचायत भवन में मंगलवार को शिविर लगाकर 70 डिसमिल जमीन भूमिहीनों के बीच वितरण किया गया है. बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भूमिहीनों को आवासीय घर बनाने हेतु बासगीत पर्चा का वितरण किया गया है.
लाभुक रतन सादा, शशि सादा, जसवीर सादा, हरिलाल सादा, हरिदेव ऋषिदेव, मोहन सादा, शीला देवी, अर्जुन सादा, सहदेव सादा, सुकदेव सादा, सीताराम सादा, दिलीप सादा समेत कुल 31 मजदूर तबके के लाभार्थियों को पर्चा दिया गया. बासगीत पर्चा मिलने के बाद पर्चाधारी लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखी गई. सरकारी भूमि का पर्चा लेने के बाद उत्साहित लाभार्थियों ने कहा कि वे लोग मजदूर तबके के हैं और वे भूमिहीन थे. लंबे इंतजार के बाद सरकार की ओर से उन्हें घर बनाने के लिए 2 डिसमिल जमीन मिला है. अब उन्हें आवास योजना की जरूरत है. मौके पर मुखिया विकास पासवान तथा अन्य लोग मौजूद थे.
शिविर लगाकर भूमिहीनों के बीच किया गया 70 डिसमिल जमीन वितरण
Reviewed by Rakesh Singh
on
July 04, 2023
Rating:
No comments: