इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंध निदेशक ने कहा कि उनका सपना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन के लिए उन्होंने इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 2006 में किया। मधेपुरा में अल्प समय में ही उनके मार्गदर्शन से विद्यालय ने अनेक उपलब्धियाँ हासिल किया। वर्ष 2009 में दुर्भाग्यवश हम सबों के बीच नहीं रहे। उनके सपनों को साकार करने के लिए विद्यालय प्रशासन हमेशा से प्रयासरत है। आज इस विद्यालय के कई छात्र छात्राएँ अनेक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे है।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक शिक्षकों द्वारा उनके दूरदर्शिता एवं शिक्षा के प्रति लगाव को याद करते हुए कहा कि हम सब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बदौलत उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास कर रहे है और निरन्तर उनके सपनों को साकार करने का कोशिश कर रहे है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 20, 2023
Rating:

No comments: