मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड नंबर 02 प्रतापनगर में सोमवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों के कुल छह लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर उपस्थित डॉ. प्रफुल्ल कुमार के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. डॉ. प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि कुल छह घायलों का उपचार किया गया. घायलों में एक पक्ष से बिमला देवी, विजय साह, अजय साह व प्रकाश साह शामिल है तो वहीं दूसरे पक्ष से अंबू साह व शंभू साह शामिल हैं. विमला देवी व प्रकाश साह को गंभीर चोटें आई है.
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, छह घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2023
Rating:
No comments: